किस टाइप के इंसान हैं आप? 33 सेकंड में इस ट्रिक से पहचानिए

 07 Aug 2023

By: Aajtak.in

अपनी पर्सनैलिटी कौन नहीं जानना चाहता. खुद के बारे में जानना जरूरी है. इसीलिए आज हम आपके लिए एक पर्सनैलिटी टेस्ट लेकर आए हैं.

Personality Test

Credit: Freepik

आपके बस एक गेम खेलना है जिसमें आपको 1 सवाल के 2 ऑप्शन दिए जाएंगे. आपको किसी एक को चुनना है.

Credit: Freepik

सभी सवालों का जवाब देने के बाद अंत में हम आपको बताएंगे कि आप किस किस्म के इंसान है. इससे आपको अपनी पर्सनैलिटी के बारे में जानने का मौका मिलेगा. आइए शुरू करते हैं.

Credit: Freepik

B-  आपके मन में चल हरी बात आपने मुंह पर आ जाए जिससे सामने वाले को पता चल जाए कि आपके दिमाग में क्या चल रहा है. 

A-  आपको जिंदगीभर कुछ नहीं बोलना है.

B-   कभी भी फ्लाइट में ट्रैवल ना करें.

A-  कभी इंटरनेज यूज ना करना.

B-   100 करोड़ रुपये

A-  सच्चा प्यार

B-  सबसे ज्यादा बुद्धिमान

A-  सबसे ज्यादा स्मार्ट

B-  किसी भी चीज को जानकर भुला देने की पॉवर

A-  किसी भी चीज को एक बार देखकर हमेशा याद रखने की पॉवर.

B-  अपना मनपसंद खाना कभी ना खा पाना.

A-  अपने चाहने वालों को कभी ना देखना.

B-  हमेशा दुखी रहना

A-  हमेशा खुश रहना

क्या आपने सभी सवालों से एक ऑप्शन को चूज कर लिया है? हां, तो इनके आधार पर आइए जानते हैं कि आपकी पर्सनैलिटी क्या है.

Credit: Freepik

अगर आपने ऑप्शन A को पहले, दूसरे और तीसरे सवाल में चुना है तो मतलब आप थोड़े मतलबी इंसान है जो कि बुरा नहीं है. आप एक टीम को लेकर नहीं चल सकते. आप अपने लिए फाइट करना जानते हो.

Credit: Freepik

अगर आपने ऑप्शन A को चौथे, पांचवें और छठें और सांतवें सवाल में सेलेक्ट किया है तो इसका मतलब है आपका दिल साफ है. आप बहुत ज्यादा एक्टिव हैं. ज्यादातर लोग इसी किस्म के होते हैं. 

Credit: Freepik

आप अपने मन की हर बात कहना पसंद करते तो भले ही आगे चलकर वो आपके लिए नुकसान दायक साबित हो. आपके जो मन में आता है आप वो करना पसंद करते हो. आप अपनी चीजों को त्यागने से पहले बिल्कुल नहीं सोचते.

Credit: Pexels