आज से इंग्लिश में बात करूंगा....' मन में ठानकर ऐसे शुरू कर दें तैयारी

20 Dec 2024

आज से मैं इंग्लिश में बात करूंगा... यह लाइन शायद आपने भी कई बार कही होगी. आज के समय में अंग्रेजी भाषा की समझ रखना एक जरूरत बन गया है.

इंग्लिश सीखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. अधिकतर लोग पैसे खर्च करके ऑफलाइन कोचिंग का सहारा लेते हैं लेकिन फिर भी अंग्रेजी में एक्सपर्ट नहीं बन पाते.

अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो यह काम आपका घर बैठे हो सकता है. इसके लिए आप कुछ टिप्स फॉलो करने हैं और मन में ठान लेना कि आप अंग्रेजी सीखकर दिखाएंगे. आइए जानते हैं.

किसी भी चीज की रोजाना प्रैक्टिस करने से उसमें परफेक्ट हो सकते हैं. अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो उसकी रोजाना और खूब प्रैक्टिस करें.

रोजाना इंग्लिश में संवाद करें. आप पॉडकास्ट, मूवीज या किताबों में जो कुछ भी सुनें/ पढ़ें, उसे बोलकर प्रैक्टिस करें. इससे आपको उसे समझने में ज्यादा मदद मिलेगी.

सोशल मीडिया व अन्य ऑनलाइन फोरम्स पर कई ऐसी कम्युनिटीज हैं, जो लैंग्वेज एक्सचेंज प्रोग्राम चलाते हैं.

आप चाहें तो इनसे जुड़कर इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे आपको सपोर्टिव एन्वायरर्मेंट मिलेगा और आप बेहतर तरीके से अपने डाउट्स भी क्लियर कर पाएंगे. 

आप इंग्लिश फिल्में देखिए और साथ में सबटाइटल पढ़ते और समझते जाइए, इससे आपको अंग्रेजी के सेंटेंस समझने में मदद मिलेगी.

किसी भी भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए शब्दकोश यानी कि वोकैबलरी पर फोकस करना बहुत जरूरी है.

आप जितने नए शब्द या फ्रेज सीखेंगे, उतना ही सेंटेंस में उनका इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके लिए आप लैंग्वेज लर्निंग ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

पॉडकास्ट, टीवी शोज़, मूवीज़, टेड डॉक आदि को इंग्लिश में ही सुनिए. इन एक्सपर्ट इंग्लिश स्पीकर्स के बोलने का ढंग नोटिस करिए.

अगर आप नौसिखिए हैं तो हो सकता है कि कभी पब्लिकली लोग आपके उच्चारण का मजाक भी बना दें. ध्यान रखें कि लोग अपनी गलतियों से ही सीखते हैं. इसलिए बुरा मानने के बजाय उसे करेक्ट करें.

आप ऐसे दोस्त बनाएं जो इंग्लिश में बात करते हों, ताकि आपकी बोलने की प्रैक्टिस होती रहे और वह आपकी गलती भी बता सकें.