19 Feb 2025
अगर आपको जादू (Magic) और इल्यूजन (Illusion) में दिलचस्पी है और इसे करियर बनाना चाहते हैं, तो भारत और विदेशों में कई संस्थान और मैजिशियन इसे सिखाते हैं.
भारत में Indian Magic Academy (IMA), चेन्नई द्वारा शुरुआती और प्रोफेशनल लेवल मैजिक ट्रेनिंग और परफॉर्मिंग आर्ट्स में कोर्स कराया जाता है.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो दिल्ली स्कूल ऑफ मैजिक (DSM), इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ इल्यूजन एंड मैडिक (IAIM) से क्लोज-अप मैजिक, स्टेज मैजिक, कार्ड ट्रिक्स आदि सीख सकते हैं.
इसके अलावा, इंस्टीट्यूट ऑफ मैजिक एंड एलाइड आर्ट्स (IMAA), बेंगलुरु भी अच्छा ऑप्शन हैं. आप लाइव ट्रेनिंग और ऑनलाइन दोनों तरह से जादू सीखने वाले कोर्स कर सकते हैं.
विदेशों में Magic & Mystery School (अमेरिका), कॉलेज ऑफ मैजिक केप टाउन (साउथ अफ्रीका) और McBride Magic & Mystery School (लास वेगास) मैजिक सिखाते हैं.
एक्सेटर विश्वविद्यालय (यूके) Magic and Occult Science में MSc कराता है. इस पीजी डिग्री कोर्स में जादू, गूढ़ विद्या और गुप्तविद्या के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर केंद्रित है.
शुरुआती कोर्स की अवधि तीन महीने से लेकर एक साल तक होती है, जिसमें वीकेंड पर सेशन होते हैं, और प्रत्येक सेशन में आमतौर पर एक ट्रिक सिखाई जाती हैं.
कोर्स की कीमत ₹3,500 से लेकर ₹1 लाख तक हो सकती है. तीन महीने के कोर्स में आप लगभग 40 ट्रिक्स सीखने की उम्मीद कर सकते हैं.
अगर कमाई की बात करें तो एक म्यूजिशियन शुरुआ में ₹15,000 से ₹30,000 प्रति माह मिल सकते हैं. प्रोफेशनल लेवल पर यह कमाई ₹50,000 से 2 लाख तक हो सकती है. यह इवेंट पर भी निर्भर है.
All Photos Credit: PEXELS