आप भी सामने वाले को नहीं बोल पाते ना? ये टिप्स आएंगे काम

01 Nov 2023

Byline: aajtak.in

अक्सर लोगों को किसी भी चीज में न कहने में दिक्कत होती है लेकिन इस समाज में न कहने का हुनर सीखना बेहद जरूरी है. नहीं तो आप खुद को ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं.

Credit: Pexels

न कहने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि अपनी पर्सनैलिटी को स्ट्रेट फॉरवर्ड बनाएं. स्ट्रेट फॉरवर्ड पर्सनैलिटी वाले लोगों से लोग ज्यादा बात नहीं कर पाते.

स्ट्रेट फॉरवर्ड बनें

अगर आपको लगता है कि न कहने से आपके रिश्ते पर असर पड़ सकता है तो आप अपनी बात प्यार से समझाने की कोशिश करें.

समझाने की कोशिश करें

न कहने के बाद आपको अपने फैसले पर टिका रहना भी सीखना पडे़गा. कभी हां कभी न कहने की गलती कभी न करें. ऐसा करने से आपकी बात की अहमियत कम होगी और पर्सनैलिटी पर बुरा असर पड़ेगा.

फैसले पर टिके रहें

न कहना सबके बस की बात नहीं होती. न कहने के लिए आपको हिम्मत जुटानी होगी लेकिन एक बार न कहकर आपके लंबे वक्त के लिए फायदे होंगे.

हिम्मत जुटाएं

आपको संकोच करने से बचना होगा. जैसे ही आपने न कहने में संकोच किया, वैसे ही लोग आपकी इस आदत का फायदा उठाना शुरू कर देंगे.

संकोच न करें