तनाव कर सकता है करियर बर्बाद! स्ट्रेस में ऐसे करें काम पर फोकस

08 Oct 2023

स्ट्रेस में बिना फोकस के काम करना आपके काम को खराब कर सकता है.

तनाव में काम करने से आप कई बार गलतियां कर सकते हैं. इसका असर आपकी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ सकता है.

इसलिए जरूरी है कि आप फोकस रहकर ही काम करें. आज हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जो आपको स्ट्रेस के वक्त भी फोकस रहने में मदद करेंगे.

अगर आपको किसी काम का स्ट्रेस है तो इस चीज को सुनिश्चित करें कि एक समय पर एक ही काम करें.

एक वक्त में एक ही काम करें

स्ट्रेस की वजह से पहले ही आपका दिमाग फोकस नहीं करता है. इसके साथ ही अगर आप एक साथ कई टास्क करने लगेंगे तो फोकस करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. 

कई बार होता है कि हम स्ट्रेस में जबरदस्ती काम करते रहते हैं. हालांकि, ऐसा करना आपको फोकस करने में मदद नहीं कर सकता. 

वॉक पर जाएं

अगर आप काम के बीच स्ट्रेस में हैं तो खुद को 15 मिनट का ब्रेक दें और एक वॉक करके आएं. 

ऐसा करने से आपका दिमाग रिलेक्स होगा और 15 मिनट बाद आप खुद को काम पर ज्यादा फोकस महसूस करेंगे.

 स्ट्रेस को दूर करने का एक सबसे अच्छा तरीका है किसी ऐसे दोस्त या करीबी को कॉल करें या उससे मिलें, जिससे आपको बातें करना पसंद है या जिसके साथ आप कंफर्टेबल महसूस करते हैं. 

दोस्तों से बात करें

अगर आप स्ट्रेस की स्थिति में नेगेटिव बातें सोचेंगे तो आपको और ज्यादा स्ट्रेस होगा.

पॉजिटिविटी की ओर ले जाएं

लेकिन अगर यही आप अपने दिमाग को पॉजिटिव विचारों की ओर ले जाएंगे तो आपको स्ट्रेस से रिलीफ मिलेगा और आप फोकस कर पाएंगे.