14 March 2023 By: Aajtak.in

कितने बुद्धिमान हैं आप? इस फॉर्मूले से कैलकुलेट करते हैं IQ

Heading 3

IQ चेक करने का फॉर्मूला

आपने अक्सर लोगों को IQ यानी Intelligence Quotient के बारे में बात करते सुना होगा. 

हम अक्सर तेज दिमाग वाले व्यक्ति के बारे में बात करते हुए कहते हैं, उसका IQ अच्छा है. 

पर क्या आप जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति का IQ कैसे मापा जाता है? 

IQ मापने का एक साइंटफिक फॉर्मूला है. जानते हैं क्या है वो फॉर्मूला

IQ की माप किसी व्‍यक्ति की मेंटल एज और क्रोनोलॉजिकल एज (आपकी असली उम्र) के अनुपात के आधार पर की जाती है. 

यदि 10 वर्ष की आयु के व्यक्ति की मानसिक आयु 10 है, तो उनका IQ 100 होगा.

हालांकि, किसी व्यक्ति की मानसिक आयु उनकी क्रोनोलॉजिकल आयु से अधिक है तो उनका IQ भी ज्यादा होगा.

मान लीजिए किसी 10 साल के व्यक्ति की मेंटल एज अगर 12 है, तो उनका IQ 120 होगा.

वहीं, अगर किसी व्यक्ति की मानसिक आयु उनकी क्रोनोलॉजिकल आयु से कम है तो उनका आईक्यू 100 से कम होगा.

मेंटल एज तय करने के लिए हर आयु वर्ग के लोगों से कुछ खास किस्म के सवाल पूछे जाते हैं. गूगल पर आपको कई ऐसी साइट्स मिल जाएंगी, जहां इन सवालों का फॉर्मेट और मेंटल एज जानने का तरीका बताया गया है.

Click Here