हिंदी मीडियम से कैसे करें UPSC की तैयारी? टॉपर से जानें

By Aajtak.Education

26 February 2023

UPSC 2019 में 274वीं रैंक पाने वाली ऋचा अपनी तैयारी की स्ट्रेटजी के बारे में बताती हैं कि ये मेरा पांचवां अटेंप्ट था, इसको पास करने के लिए मैंने हर अटेंप्ट से कुछ न कुछ सीखा है.

हिंदी टॉपर ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रीलिम्स कठ‍िन चरण है. हिंदी मीडियम के लोगों को सी सैट काफी कठ‍िन लगता है. अगर हम रोज 2 घंटे एप्टीट्यूड, कांप्रीहेंशन, रीजनिंग वगैरह की प्रैक्ट‍िस करें तो ये आसानी से निकल जाएगा.

UPSC प्रीलिम्स की तैयारी में पॉलिटिक्स के लिए लक्ष्मीकांत, हिस्ट्री के लिए विपिन चंद्रा और NCERT की काफी क‍िताबें हैं. वे कहती हैं कि मैंने करंट अफेयर्स के लिए रेगुलर न्यूज पेपर और मैगजीन पढ़ी.

ऋचा बताती हैं कि मैंने अपनी तैयारी के लिए 20 से 30 हजार क्वेश्चन सॉल्व किए. एक ही कोचिंग इंस्टीट्यूट का पेपर सॉल्व करते हैं तो आप कंफर्ट जोन में आ जाते हैं. मैंने अलग-अलग कोचिंग के पेपर सॉल्व किए. 

पेपर अटेंप्ट करने के लिए ध्यान रखें कि जो सवाल सौ फीसदी आते हैं, उन्हें हल करें. बाद में जिनमें गेस करना है, उन्हें हल करें.

इंटरव्यू के लिए वो कहती हैं कि मैंने मॉक इंटरव्यू से सबसे ज्यादा तैयारी की. इसके लिए अपने मॉक इंटरव्यू का वीडियो लेकर खुद सीखें और इंप्रूवमेंट करें तो यही सबसे फायदेमंद होता है.

उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी के लिए खुद को सामान्य ज्ञान से अपडेट किया. उनका कहना है कि इंटरव्यू के लिए सिर्फ आत्मविश्वास और ज्ञान परखा जाता है, इसलिए हमें उस पर ध्यान रखना है.