हाजिर जवाब देने में काम आएंगे ये टिप्स, बहस करने वाले की बोलती हो जाएगी बंद

 06 August 2023

By: Aajtak.in

चार लोगों के बीच अचानक कोई व्यक्ति जब बहस करने लगता है तो कई लोग अपनी बात नहीं कह पाते भले ही वह सही हों.

Win a debate

Credit: Getty Images

बहस खत्म होने के बाद उसे एहसास होता है कि काश समय पर सही बात बोल देते.

Credit: Unsplash

लेकिन 'अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत' मतलब बाद में पछतावा करने से अच्छा है कि आप सही और हाजिर जवाब देना सीख लें.

Credit: Unsplash

कुछ टिप्स को फॉलो करके आप बहस करने वाले शख्स की बोलती बंद करके अपनी बात रखने में सफल हो सकते हैं.

Credit: Pexels

सबसे पहले जरूरी है कि अपने फैक्ट को लेकर क्लियर रहें. फैक्ट के आधार पर बात रखेंगे तो सामने वाला हमें दबा नहीं सकता.

Credit: Pixabay

अगर आपके पास उस टॉपिक की नॉलेज नहीं होगी तो आप सामने वाले को चुप नहीं करा सकते. बेहतर है कि आप बहस के मुद्दे से अच्छी तरह वाकिफ हों.

Credit: Pixabay

दूसरी सबसे जरूरी चीज है सुनने की आदत. अगर आप सामने वाले को ध्यान से सुनेंगे नहीं तो अपनी बात भी अच्छी तरह नहीं रख पाएंगे.

Credit: Pixabay

हमेशा अपने इमोशंस को कंट्रोल रखें. किसी से बहस करते हुए गुस्से में आपा ना खाएं. बहस को हमेशा हेल्दी डिबेट की तरह लें.

Credit: Pixabay

कोशिश करें कि किसी भी तरह की बहस से दूर ही रहे. मुस्कुराकर बात को निपटाएं क्योंकि बहस से मेंटल स्ट्रेस बढ़ता है.

Credit: Pixabay