आजकल ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन होता है. हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से अपने मोबाइल फोन को पकड़ता है.
कोई दोनों हाथ से फोन पकड़ता है तो कोई एक हाथ से तो कोई दोनों हाथ से फोन पकड़ने के बाद एक हाथ से ही टाइप और स्क्रोल करता है.
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कोई कैसे फोन पकड़ता है, उससे पर्सनैलिटी के काफी राज बाहर आते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
द माइंड जर्नल ने एक आर्टिकल में मोबाइल फोन पकड़ने के तरीके से लोगों के व्यक्तित्व के गुणों को समझने का दावा किया है.
अगर आप एक हाथ से फोन पकड़ते हैं तो मुमकिन है कि आप एक बेफिक्र, खुशमिजाज व्यक्ति हैं. अपने गोल्स को पूरा करने के लिए कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं.
दावा है कि दोनों हाथ से फोन पकड़ने और एक ही हाथ के अंगूठे से स्क्रोल और टाइप करने वाले हर काम को सतर्कता से करते हैं. ऐसे लोग रिस्क लेना पसंद नहीं करते हैं.
दोनों हाथ से फोन पकड़ने और दोनों हाथ के अंगूठों से टाइप और स्क्रोल करने वालों को बदलाव में एडजस्ट होने में समय नहीं लगता. विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.