ऋतिक रोशन के 17 साल के बेटे के दीवाने हुए फैंस, इस फेमस स्कूल में पढ़ते हैं ऋदान

18 Feb 2025

ऋतिक रोशन हमेशा से अपने लुक्स और स्मार्टनेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.

लेकिन अब उनके बेटों ने अभी ऑडियन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. ऋतिक के छोटे बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ऋदान को हाल ही में द रोशन्स की सक्सेस बैश में देखा गया था.

इस बीच आइए आपको बताते हैं कि ऋतिक रोशन के छोटे बेटे ऋदान करते हैं क्या हैं और कितने पढ़े लिखे हैं.

ऋतिक रोशन के छोटे बेटे ऋदान मुंबई के नामी स्कूल धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं.

DAIS यानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों को IGCSE, ICSE और IBDP प्रोग्राम की मदद से शानदार शिक्षा प्रदान करता है.

यहां पढ़ाई के साथ ही बच्चों की ओवलऑल ग्रोथ के लिए बहुत सी एक्स्ट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज करायी जाती हैं.

इस स्कूल की स्थापना नीता अंबानी ने साल 2003 में की थी. इस स्कूल का नाम समूह के दिवंगत पित धीरूभाई अंबानी के नाम पर रखा गया है.