21 Oct 2024
IAS अंकिता चौधरी ने साल 2018 में ऑल इंडिया रैंक 14 हासिल कर UPSC का एग्जाम पास किया था.
अंकिता के इस सफर की कहानी हर उस कैंडिडेट को पढ़नी चाहिए जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
अंकिता की प्रेरणादायक कहानी यह सिखाती है कि जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आ जाएं लेकिन आपको अपना लक्ष्य साधे रखना है.
अंकिता ने आईएएस बनने के अपने सपने को पूरा करना के लिए कुछ ऐसा ही किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता जब यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं तब एक एक्सीडेंट में उनकी मां का निधन हो गया था.
मां के निधन के बावजूद अंकिता ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखा, खुद को मजबूत बनाए रखा और शिक्षा के महत्व को समझा.
अंकिता चौधरी हरियाणा के रोहतक जिले के महम में एक चीनी मिल के अकाउंटेंट की बेटी हैं.
पढ़ाई की बात करें तो अंकिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से केमिस्ट्री में स्नातक की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.
Pictures Credit: @Ankita25_ias (X Account)