11 Jan 2025
IAS अतहर चर्चित आईएएस ऑफिसर में से एक हैं. अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
IAS अतहर की पहली पत्नी यूपीएससी टॉपर टीना बाडी थीं. इसके बाद साल उन्होंने 1 अक्टूबर 2022 को महरीन काजी से निकाह किया था.
सोशल मीडिया पर दोनों के फोटोज काफी वायरल होते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि IAS अतहर की पत्नी क्या करती हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की हुई है.
डॉ. महरीन ने यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है. उनके पास मेडिसिन की डिग्री है. फिलहाल वह दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर में अपनी सेवा दे रही हैं.
डॉक्टर महरीन ने लंदन यूनिवर्सिटी के क्वीन मैरी कॉलेज से Obstretics & Medical Gynaecology और Universitat Greifswald से क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया है.
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, डॉ. महरीन ने दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री ली थी.
उनके पास इंटरनल मेडिसिन में यूके का लाइसेंस और बोर्ड सर्टिफिकेशन भी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें The Denvax Clinic का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था.