रहने को कमरा दिया, अपने हाथ से खिलाया खाना... IAS को याद आया अपना 'पांडे'

11 Jan 2024

हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी स्टारर बॉलीवुड फिल्म '12th Fail' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

(Credit: vikrant massey insta)

IPS मनोज शर्मा की रियल स्टोरी से प्रेरित इस फिल्म में सिविल सर्विसेज यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के संघर्ष को बहुत करीब से बखूबी दिखाया गया है. 

(Credit: vikrant massey insta)

'12वीं फेल' फिल्म में 'पांडे' मनोज शर्मा को न सिर्फ UPSC की राह दिखाता है बल्कि अपने खर्च पर दिल्ली के मुखर्जी नगर लाता है, रहने की व्यवस्था और छोटी-बड़ी मदद करता है. 

(Credit: vikrant massey insta)

दर्शकों ने फिल्म के हर किरदार को करीब से महसूस किया है. इसका ताजा उदाहरण आईएएस ऑफिसर अवनीश कुमार शरण का है, जिन्हें फिल्म देखने के बाद अपनी जिंदगी के 'पांडे' की याद आई है.

(Credit: Awanish Sharan FB)

IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने भी अपनी लाइफ के 'पांडे' यानी वो इंसान जिन्होंने आईएएस बनने तक की जर्नी में काफी मदद की है, उसे याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है.

(Credit: Awanish Sharan 'X')

उन्होंने लिखा, 'हर सफल व्यक्ति के साथ एक 'पांडे' भी होता है. मेरा पांडे मुझे तब मिला जब मैं कमरा ढूंढने 'मुखर्जी नगर' की गलियों में भटक रहा था.

(Credit: Awanish Sharan FB)

'देव एक कोचिंग में मुझे मिला और अपने फ्लैट का एक कमरा मुझे रहने को दिया. मुख्य परीक्षा के समय जब मैं 103-104 डिग्री बुखार से तप रहा था और परीक्षा दे पाने की स्थिति में नहीं था...

(Credit: Awanish Sharan FB)

देव ऑटो में लेकर परीक्षा केंद्र ले जाया करता था. पूरी परीक्षा के दौरान धौलपुर हाउस के बाहर खड़ा होता था. अपने हाथ से खिलाता था. 

(Credit: Awanish Sharan FB)

4 मई को रिजल्ट वाले दिन भी मेरा पांडे मेरे साथ था. मेरे परीक्षा परिणाम को लेकर जितना मेरे पेरेंट्स आशान्वित नहीं थे, मेरा वह दोस्त था.'

(Credit: Awanish Sharan FB)

बता दें कि आईएएस अवनीश कुमार शरण 2009 बैच के अधिकारी हैं और फिलहाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कलेक्टर हैं.

(Credit: Awanish Sharan FB)