इंजीनियरिंग-डॉक्‍टरी छोड़ क्रैक किया UPSC, ऐसे बने IAS कपल

By: AajTak Education

13 June 2023

सोशल मीडिया पर IAS कपल सृष्टि देशमुख और नागार्जुन गौड़ा काफी पॉपुलर हैं. दोनों की तस्‍वीरें फैंस को बेहद पसंद आती हैं.

दोनों ने UPSC 2018 की परीक्षा क्रैक की और सिविल सर्विस में आए. इससे पहले सृष्टि ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी जबकि नागार्जुन एमबीबीएस हैं.

एक साथ यूपीएससी क्लियर करने के बाद दोनों की मुलाकात LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई.

यहीं दोनों के बीच प्रेम हुआ और ढाई साल बाद अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी कर ली.

ट्रेनिंग के बाद सृष्टि को मध्‍य प्रदेश कैडर मिला था जबकि नागार्जुन की पोस्टिंग कर्नाटक में हुई थी.

बाद में नागार्जुन ने भी एमपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया. आज इंस्‍टा पर नागार्जुन के 4 लाख फॉलोवर्स हैं जबकि सृष्टि को 22 लाख लोग फॉलो करते हैं.