भारत की 8 सरकारी नौकरियां, जिसमें मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

13 Jan 2024

सरकारी नौकरी पाने की इच्छा हर उम्मीदवार के मन में होती है. लाखों कैंडिडेट्स अलग-अलग क्षेत्रों में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.

सरकारी नौकरी में मिलने वाली सुविधा हर किसी को आकर्षित करती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सरकारी नौकरी में कौन-से पद ऐसे हैं जिनमें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है?

आइए भारत की उन 8 सरकारी नौकरियों के बारे में जानते हैं जिस पोस्ट पर ऑफिसर को सबसे ज्यादा वेतन दिया जाता है.

IAS: आईएएस अधिकारी सरकारी नौकरी में सबसे प्रतिष्ठित पद और उच्च वेतन पाने वाले होते हैं. इनकी शुरुआती सैलरी 56, 100 होती है जो कि ढाई लाख तक जाती है.

IFS: आईएएस की तरह आइएफएस ऑफिसर के वेतन की शुरुआत भी 56,100 से ही होती है लेकिन अलग-अलग पोस्ट के अनुसार यह बढ़ती भी रहती है.

IPS: आईपीएस ऑफिसर की सैलरी की शुरुआत 56,100 से होती है. 8 साल की नौकरी के बाद यह 1,31,100 पहुंच जाती है जो कि अधिकतम ढाई लाख तक जाती है.

सैलरी के मामले में चौथे स्थान पर है, भारतीय रिजर्व बैंक ग्रेड बी (RBI Grade B) ऑफिसर. इसमें वेतन की शुरुआत 55,200 से होती है. 16 साल की सर्विस के बाद इसमें 99 हजार 75 रुपये मिलते हैं.

भारतीय नौसेना, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना में ऑफिसर को अच्छी सैलरी मिलती है. IAS, IPS की तरह सैलरी की शुरुआत 56,100 से होती है जो कि ढाई लाख तक पहुंचती है.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिक, इंजीनियर, रिसर्च से जुड़े ऑफिसर और कर्मचारियों को 50 हजार से लेकर 1 लाख तक की सैलरी सरकार द्वारा दी जाती है.

उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के जज को सरकार 1 लाख से लेकर 2 लाख तक का वेतन देती है.

सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU's) में नौकरी करने वाले उच्च पद के अधिकारियों के वेतन की शुरुआत 50 हजार से होती है.