यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए IAS, IPS ऑफिसर्स ने दिए ये टिप्स
By: Aajtak Education
February, 16, 2023
यूपी में आज 16 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा में लगभग 58 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं.
परीक्षा को लेकर बच्चों में स्ट्रेस होता है. ऐसे में IAS ऑफिसर और चंदौली DM निशा दुहन तथा IPS अधिकारी और चंदौली SP अंकुर अग्रवाल ने बच्चों को एग्जाम टिप्स दिए.
निशा दुहन ने कहा कि बच्चों को पैनिक बिल्कुल नहीं करना है. जिस सब्जेक्ट का एग्जाम है उसमें प्रॉपर्ली रिवीजन करना है. स्ट्रेस लेने से पढ़े हुए कॉन्सेप्ट भूल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र को अच्छे से पढ़ें. कुछ सेक्शन में च्वाइसेज़ भी आती हैं, उन्हें देखकर तय करें कि कितने सवाल अटेम्प्ट करने हैं.
परीक्षार्थी अपना टाइम सही तरह से मैनेज करते हुए पूरा पेपर अटेम्प्ट करें. आंसर लिखते समय जरूरी प्वाइंट्स को अंडरलाइन भी कर सकते हैं.
IPS अंकुर अग्रवाल ने कहा कि जो आपने तैयारी पूरे साल की है, उसको कागज पर ले आने का समय है. अब आपके परफारमेंस को दिखाने का मौका आ गया है.
उन्होंने कहा कि छात्र स्ट्रेस में न रहें. बिना घबराए सवाल को समझते हुए उसका जवाब दीजिए ताकि आप अधिक से अधिक नंबर पा सकें और आपके पूरे साल की मेहनत सफल हो सके.