IAS पद सरकारी नौकरी में सबसे सर्वश्रेष्ठ और प्रतिष्ठित पद माना जाता है. इसे हासिल करने के लिए उम्मीदवार अपनी जी जान लगा देते हैं.
आईएएस जिले का सबसे बड़ा ऑफिसर होता है, जिसे सैलरी के साथ-साथ सरकार की तरफ से अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं.
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि आईएएस के वेतन की शुरुआत 56 हजार 100 रुपये से होती है जो कि अधिकतम ढाई लाख तक जाती है.
बेसिक पे और ग्रेड पे के अलावा इन्हें डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मेडिकल अलाउंस और कन्वेंशन अलाउंस भी मिलता है.
इसमें कैबिनेट सेक्रेटरी, अपेक्स, सुपर टाइम स्केल के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है.
इसके अलावा आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग पोस्ट के आधार पर गाड़ी, बंगला, कुक, गार्डनर, सुरक्षा गार्ड और अन्य घरेलू सहायता भी प्रदान की जाती हैं.
इन अधिकारियों को मुफ्त में या फिर अधिक सब्सिडी पर बिजली और टेलिफोनिक सेवाएं मिलती हैं.
इसके अलावा जिलाधिकारी को पुलिस की तरफ से पूरी सिक्योरिटी भी मिलती है.