LBSNAA में IPS मनीष से मिलीं IAS रिया, जानें- दोनों के बारे में

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर IAS सिस्टर्स के तौर पर आईएएस टीना डाबी और उनकी बहन IAS रिया डाबी काफी लोकप्रिय हैं. हाल ही में टीना डाबी भी अपनी शादी को लेकर काफी सुर्ख‍ियों में रह चुकी हैं. 

IAS बहनो में से एक हैं रिया   

2021 के संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परीक्षा परिणाम में रिया ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी. LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान वो मनीष कुमार से मिलीं, जहां से दोनों की दोस्ती हुई. 

IAS रिया डाबी और उनके पति IPS मनीष कुमार दोनों ही 2020 बैच के ऑफिसर हैं.रिया डाबी और मनीष कुमार की पहली मुलाकात मसूरी LBSNAA अकादमी में हुई थी. 

आईपीएस मनीष कुमार मूलत: दिल्‍ली के हैं. साल 2020 की यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में मनीष ने 581 रैंक हासिल की. इसके बाद IPS रैंक में उनकी पोस्टिंग महाराष्ट्र कैडर में हुई. 

आईपीएस मनीष कुमार और आईएएस रिया डाबी ने बीते अप्रैल में ही एक दूसरे से शादी कर ली थी. अब मनीष कुमार के ट्रांसफर के बाद दोनों राजस्थान कैडर के अफसर बन गए हैं.