पहले MBBS फिर IAS, अतहर से कम रैंक, ऐसी रही टीना डाबी के दूसरे पति की UPSC जर्नी

17 fEB 2025

साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम में फर्स्ट रैंक पाने वालीं टीना डाबी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

साल 2022 में राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी. 

IAS टीना डाबी की पहली शादी 2016 बैच की आईएएस अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. अतहम आमिर की यूपीएससी में दूसरी रैंक आई थी.

आइए जानते हैं टीना डाबी के दूसरे पति प्रदीप की यूपीएससी में क्या रैंक आई थी और उनकी यूपीएससी जर्नी क्या थी.

प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के लातूर जिले से हैं. वह वहां से IAS ऑफिसर बनने वाले कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हैं.

उनका परिवार फिलहाल पुणे में रहता है. डॉ. प्रदीप गवांडे ने सरकारी मेडिकल कॉलेज, औरंगाबाद से MBBS किया है.

उन्होंने दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया है. इसके बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की.

प्रदीप ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2012 में AIR 478 हासिल की और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी बन गए.

प्रदीप गवांडे जालोर कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.