देखें अंदर से कैसा है LBASNAA, जहां तैयार होते हैं देश के IAS-IPS अफसर!

02 Jan 2024

UPSC इंटरव्यू क्लियर करने के बाद सभी चुने गए कैंडिडेट्स को मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में भेजा जाता है.

LBASNAA जाना हर कैंडिडेट का ड्रीम होता है. यहां हर आईएएस, आईपीएस आदि ऑफिसर बनने के लिए चुने गए लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है.

Credit:  Instagram

LBASNAA में ट्रेनिंग के दौरान रह रहे कैंडिडेट्स के लिए हर सुविधा उपलब्ध है.

Credit:  Instagram

LBASNAA के चार्लेविल कैम्पस में क्लासेज ली जाती हैं, जो पहाड़ियों में बीच बना हुआ है. ये दिखने में काफी खूबसूरत लगता है.

Credit:  LBASNAA

इसी तरह LBASNAA के एक बिल्डिंग को इंदिरा भवन भी कहा जाता है. यह भी कैम्पस का एक हिस्सा है जहां क्लासेज लगती हैं.

Credit:  LBASNAA

LBASNAA में एक स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स भी बना हुआ है. बैंडमिंटन कोर्ट समेत यहां कई गेम खेलवे की सुविधा है.

Credit:  LBASNAA

इसी तरह माउंटेन व्यू के साथ LBASNAA में एक पोलो ग्राउंड भी बना हुआ है. सितंबर 1959 में, अकादमी मसूरी के चार्लेविले होटल में शिफ्ट हो गई थी.

Credit:  LBASNAA

विकिपीडिया के अनुसार, यह होटल इस हिल स्टेशन में बनने वाला पहला होटल था. इसी वजह से LBASNAA में Charleville Building और Charleville Building है.

Credit:  LBASNAA

LBASNAA की एक खूबसूरत बिल्डिंग में कर्मशिला बिल्डिंग भी है.

Credit:  LBASNAA