IBPS भर्ती की कर रहे हैं तैयारी? तो आपको पता होनी चाहिए ये 10 बातें

4 July 2024

IBPS ने क्लर्क पदों पर कुल 6,148 वैकेंसी निकाली है. योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां बताई गई 10 बातें पता होनी चाहिए.

1. IBPS क्लर्क भर्ती 2024 परीक्षा कुल 6,148 रिक्त पदों के लिए होगा, जिसमें राज्य के 11 बैंक हिस्सा ले रहे हैं.

2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही आयु सीमा 20-28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के लिए आयु में छूट दी जाती है.

3. कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है. कंप्यूटर ऑपरेशन्स में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषा आनी चाहिए.

4. IBPS क्लर्क का प्रीलिम्स 60 मिनट का होता है, जिसमें कुल 100 सवाल और प्रत्येक सवाल एक नंबर का होता है. प्रश्न पत्र 3 भाग में- इंग्लिश लैंग्वेज (30 प्रश्न), न्यूमैरिक एबिलिटी (35 प्रश्न) और रीजनिंग एबिलिटी (35 प्रश्न).

5. प्रीलिम्स पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेन्स और इंटरव्यू देना होगा.

6. मेन्स में 200 मार्क्स के लिए 190 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 160 मिनट का समय मिलेगा.

प्रश्न पत्र 4 भाग में होगा- जनरल/फाईनेंशियल अवेयरनेस (50 प्रश्न), जनरल इंग्लिश (40 प्रश्न), रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड (50 प्रश्न 60 मार्क्स), क्वांटीटेटिव  एप्टीट्यूड (50 प्रश्न 60 मार्क्स).

7. मेन्स के पहले दो भाग करने के लिए 35-35 मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं आखिरी दो भाग के लिए 45-45 मिनट का समय दिया जाएगा.

8. एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होगी. हर गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे. किसी प्रश्न का उत्तर न देने की स्थिति में कोई भी पेनल्टी नहीं होगी.

9. हर उम्मीदवार को एग्जाम पास करने के लिए कम से कम कट-ऑफ मार्क्स लाना आवश्यक है. हर राज्य में उपलब्ध रिक्त पदों के अनुसार कट-ऑफ निकाला जाएगा.

10. ज्वॉइनिंग के समय उम्मीदवारों का CIBIL स्टेटस ठीक होना चाहिए, इसमें गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में आवेदन रद्द भी हो सकता है.