स्टेडियम में सबसे महंगी टिकट किस जगह की होती है? ये होता है कारण 

21 Feb 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ हो चुकी है.

सभी दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार है. यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है.

अगर आप भी यह मैच देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले यह जान लीजिए कि स्टेडियम में कौन सी सीट पर कितने की टिकट होती है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सीटिंग A1 से D22 तक है. पिच के एक तरफ प्रीमियम सीट्स हैं और पिच के सामने दूसरी तरफ प्लेटिनम सीट्स हैं.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

इसके अलावा पिच के दाईं ओर जनरल वेस्ट है और पिच के बाईं ओर जनरल ईस्ट सीटें हैं.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

प्रीमियम सीट्स में ग्रैंड लॉन्ज और आईसीसी हॉस्पिटेलिटी की सीट्स हैं.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

प्रीमियम सीट की टिकट की कीमत 23,591.34 रुपये है लेकिन अगर आप प्रीमियम सीट के ग्रैंड लॉन्ज में बैठना चाहते हैं, तो आपको एक टिकट के लिए 1,17,900 रुपये तक चुकाने होंगे.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

स्टेडियम में प्रीमियम सीट का ग्रैंड लॉन्ज एक उच्च श्रेणी की बैठने का जगह है, यहां आपको कई तरह की सुविधाएं और कंफर्ट मिलेगा.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

पिच के दूसरी तरफ, सामने की ओर प्लेटिनम सीट्स हैं.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

यहां VIP Suite, रॉयल बॉक्स, पवेलियन, पवेलियन वेस्ट, पवेलियन ईस्ट और स्काई बॉक्स हैं.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

प्लेटिनम में एक सीट की टिकट की कीमत 47,182 रुपये है.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

प्लेटिनम के पवेलियन वेस्ट और पवेलियन ईस्ट में टिकट की कीमत 28,298 रुपये है.

Credit: icctickets.virginmegastore.me

अगर आप पिच के दाएं और बाएं ओर यानी जनरल वेस्ट और जनरल ईस्ट में सीट लेना चाहते हैं, तो आपको 11,000 रुपये चुकाने होंगे.

Credit: icctickets.virginmegastore.me