रेलवे स्टेशन पर भीड़ हो तो क्या करें-कहां जाएं? ये 7 बातें आएंगी काम

16 Feb 2025

हमेशा समय से 20-30 मिनट पहले स्टेशन पहुंचें, ताकि भीड़ की वजह से ट्रेन मिस न हो. अगर रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़ हो और आपको ट्रेन मिस नहीं करनी है, तो इन स्मार्ट टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

ट्रेन का कोच पोजीशन पहले से जान लें (NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट पर). जिस कोच में आपकी सीट है, उसी तरफ पहले से खड़े हो जाएं.

1. प्लेटफॉर्म पर सही जगह खड़े हों

मुख्य प्रवेश द्वार के बजाय साइड एंट्री से जाएं (कुछ बड़े स्टेशनों पर अलग से एंट्री भी होती है). फुट ओवरब्रिज या अंडरपास का सही इस्तेमाल करें.

2. वैकल्पिक रास्ते अपनाएं

अगर भीड़ बहुत ज्यादा हो, तो रेलवे स्टाफ से पूछें कि कहां से जाना आसान रहेगा. कई स्टेशनों पर VIP/प्राथमिकता गेट होते हैं, जिनका उपयोग आप कर सकते हैं.

3. स्टेशन मास्टर या रेलवे स्टाफ से मदद लें

अगर ऑनलाइन टिकट है, तो लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं. NTES या IRCTC ऐप से रियल-टाइम अपडेट देखें कि ट्रेन कहां तक पहुंची है.

4. डिजिटल टिकट और अपडेटेड ट्रेन टाइमिंग रखें

अगर ट्रेन अपने तय समय से लेट है तो आखिरी कोच की ओर जाएं. ट्रेन के स्लीपर या एसी क्लास वाले हिस्से में चढ़ना आसान होता है. ट्रेन के जनरल कोच और इंजन के पास सबसे ज्यादा भीड़ होती है.

5. लेट आने पर आखिरी कोच की ओर जाएं

बड़े स्टेशनों पर एग्जिट पॉइंट्स के पास के कोच में चढ़ें, ताकि जल्दी बाहर निकल सकें. अगर ट्रेन रुकने का समय कम है, तो दरवाजे के पास खड़े रहकर उतरने के लिए तैयार रहें.

6. जल्दी एग्जिट करने के लिए सही डिब्बे में चढ़ें

अगर बहुत भीड़ हो और समय हाथ में है, तो नजदीकी बस या लोकल परिवहन से यात्रा करें. छोटे स्टेशनों पर ऑटो/रिक्शा से दूसरे गेट से एंट्री करना भी एक विकल्प हो सकता है.

7. बैकअप प्लान