रिसर्च: बारिश में भीगने से ज्यादा भीगते हैं... फिर क्या करना चाहिए?

14 Aug 2024

जैसे ही बारिश होती है तो लोग इधर उधर भागना शुरू कर देते हैं, लेकिन भागने से ज्यादा भीग जाते हैं.

Credit: Pixabay

ये बात हम नहीं कह रहे है, बल्कि रिसर्च में साबित हुई है. रिसर्च के हिसाब से आप एक ज्यादा खड़े रहते हैं तो कम भीगते हैं.

Credit: Pixabay

दरअसल,  ‘यूरोपियन जर्नल ऑफ फिजिक्स’ में इटली के एक वैज्ञानिक ने रिसर्च के बाद कहा था बारिश में भागना सही ऑप्शन नहीं है.

Credit: Pixabay

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर एकदम से तेज बारिश आती है तो एक जगह खड़े रहने से कम भीगते हैं. इसकी वजह ये है कि इससे सिर पर कम पानी पड़ेगा.

Credit: Pixabay

अगर एक स्पीड से बारिश हो रही है तो पानी की बूंदों की संख्या भी एक स्थान के हिसाब से समान ही रहेगी.

Credit: Pixabay

इससे कोई व्यक्ति एक स्थान पर खड़ा रहेगा तो सिर और कंधों पर निश्चित पानी गिरेगा. मगर ये सीधी बारिश के दौरान ही संभव है.

Credit: Pixabay

अगर कोई भागता है तो गति की दिशा लंबवत गिरने वाली बूंदें भी गिरेगी और शरीर पर पड़ने वाली बूंदें बढ़ जाएगी.

Credit: Pexels