10 Nov 2024
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 20 से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 14 से अधिक उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट (UPSC Mains Result) का इंतजार है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में UPSC CSE Mains 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से करीब 1056 पद भरे जाएंगे.
करीब 13 हजार उम्मीदवार अयोग्य (करीब 1056 वैकेंसी) घोषित हो जाएंगे. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कहां काम आ सकती है तैयारी.
UPSC एग्जाम क्रैक नहीं हुआ तो प्रिपरेशन कहां काम आएगी? सवाल पर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कई जरूरी बातें बताईं.
डॉ. विकास ने कहा कि अगर UPSC एग्जाम क्लियर नहीं हुआ तो उसकी तैयारी से आप PCS का एग्जाम दे सकते हैं.
उन्होंने कहा कि यूपीएससी की जरूरत बड़ी गहराई की है, एनालिसिस की है और विश्लेषण की है. वहीं एसएससी और बाकी एग्जाम की जरूरत वैसी नहीं है.
अगर आप यूपीएससी की तैयारी से SSC का कोई एग्जाम निकालने की सोच रहे हैं तो बहुत आसान नहीं है. क्योंकि दोनों के नेचर में बहुत अंतर है.
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि UPSC की तैयारी करने के बाद जर्नलिज्म, मीडिया, लेखन, रिसर्च या एकेडमिक्स में जाना हो तो वो तैयारी बहुत काम आती है.