13 Feb 2025
बिहार बोर्ड में 12वीं क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी तक चलेंगी, जबकि 10वीं क्लास की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी.
नकल विहीन परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड लेकर बुलाया गया है.
बोर्ड परीक्षा के दौरान अक्सर छात्रों को यह डर जरूर होता है कि अगर परीक्षाओं के बीच उनका एडमिट कार्ड खो गया, फट गया या घर पर ही भूल गए तो क्या होगा? घबराएं नहीं, यहां जानें.
अगर किसी छात्र का एडमिट कार्ड परीक्षाओं के दौरान खो जाता है, फट जाता है या घर पर छूट जाता है तो भी छात्र परीक्षा में बैठ सकते हैं.
ऐसी स्थिति में अटेंडेंस शीट में स्कैंड फोटो से पहचान कर और रॉल शीट से वेरिफिकेशन के बाद छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी या डिजिटल कॉपी हमेशा अपने फोन, गूगल ड्राइव या ईमेल में सेव रखें. प्रिंटआउट बनाकर बैग और घर दोनों जगह रखें.
इसके अलावा जिन छात्रों के एडमिट कार्ड में फोटो की गलती है तो उन्हें वे बिहार बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं. बशर्ते आपको अपने फोटो वाले किसी पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर जाना होगा.
छात्र परीक्षा हॉल में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक की पासबुक जिसपर छात्र की फोटो हो, लेकर जा सकते हैं.
जिनके एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है उनकी आईडी की फोटोकॉपी राजपत्रि अधिकारी से वेरिफाई कराकर एग्जाम सेंटर पर जमा करनी होगी. ऑरिजनल ID के साथ छात्र को उपस्थित होना होगा.
केंद्राधीक्षक छात्र के चेहरे की पहचान करके उसे परीक्षा में बैठने की परमिशन देंगे. इसके ही छात्र को आंसरशीट दी जाएगी जिस पर छात्र की डिटेल्स के साथ फोटो भी लगी होगी.