JEE Mains में फेल हो गए हैं तो क्या करें? यहां जानें

13 Feb 2024

IIT JEE यानी इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई एग्जाम, भारत का सबसे टफ और दुनिया में दूसरे नंबर की कठिनतम परीक्षा है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 फरवरी को जेईई मेन्स जनवरी 2024 सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

हर साल जेईई मेन्स में लाखों उम्मीदवार बैठते हैं, उनमें से बहुत कम ही एग्जाम क्रैक कर पाते हैं. लेकिन जेईई मेन्स ही आखिरी रास्ता नहीं है. कामयाब होने के लिए ऐसे कई करियर ऑप्शंस हैं, जो आपका इंतजार कर रहे हैं.

अगर आप जेईई परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, तो अभी भी कई अन्य करियर विकल्प हैं जिन पर आप विचार कर सकते हैं. यहां कुछ विकल्प दे सकते हैं-

अन्य इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जैसे BITSAT, VITEEE, SRMJEEE आदि में बैठ सकते हैं. जहां आपकी जेईई की तैयारी काम आ सकती है.

साइंस के क्षेत्र में अन्य करियर बना सकते हैं जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स या कंप्यूटर साइंस में बीएससी.

आप बीबीए, बीकॉम, या मानविकी या सामाजिक विज्ञान में बीए जैसे अन्य क्षेत्रों में पाठ्यक्रम चुन सकते हैं.

अपने इंट्रस्ट के फील्ड में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. ऐसे कई सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा हैं, जिन्हें सरकारी नौकरियों में वरियता दी जाती है.

अगर आप बिजनेस में रुचि रखते हैं, तो अपना खुद का बिजनेस या स्टार्ट-अप शुरू करने पर विचार करें.

आप जेईई के अगले अटेंप्ट की तैयारी के लिए या अन्य करियर विकल्प तलाशने के लिए एक साल का ब्रेक लेने पर भी विचार कर सकते हैं.