25 Jan 2025
भारतीय छात्रों को पढ़ाई के साथ मोटी सैलरी वाला काम मिल जाए तो सोने पर सुहागा वाली बात होगी. आज हम उन देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां बिना वर्क वीजा भी अच्छी सैलरी पर काम कर सकते हैं.
दरअसल, ऐसे कई देश हैं जो अपने देश में स्टूडेंट वीजा पर पढ़ने आए स्टूडेंट्स को काम करने की भी छूट देते हैं.
यहां स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ एक सप्ताह में 20 घंटे और साल में फुल टाइम 120 दिन और पार्ट टाइम 240 दिन काम करने की छूट है.
आयरलैंड में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को स्टडी के साथ कमाने का मौका मिलता है. स्टूडेंट्स वीक में 20 घंटे और फुल टाइम कोर्स में नामित स्टूडेंट्स को छुट्टियों के दौरान फुल टाइम जॉब करने की छूट है.
स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को बिना वर्क वीजा के सप्ताह में 20 घंटे जॉब करने की परमिशन है.
यूके में अगर कोई इंटरनेशनल स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ काम करना चाहते हैं तो उन्हें वर्क परमिट प्राप्त करना होगा और टियर 4 स्टूडेंट वीजा रख सकते हैं.
वे वीक में 20 घंटे या छुट्टियों के दौरान फुल टाइम जॉब करके मोटी कमाई कर सकते हैं.
All Photo Credit: AI Meta
पहाड़ सिखाता है शान से उठना सागर सिखाता है जी भर के लहराना कुदरत किसी को ठुकराता नहीं हर कोई जानता है इसे अपनाना ! वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता !
All Photo Credit: AI Meta