बिहार सरकार ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) और इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला पाने के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग योजना शुरू की है.
लाखों छात्र मेडिकल कोर्स में दाखिला पाने के लिए NEET UG और इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला पाने के लिए JEE Mains की तैयारी करते हैं.
जेईई और नीट एग्जाम देश के सबसे बड़े एंट्रेंस और टफ एग्जाम माने जाते हैं. इसलिए इन एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग बहुत जरूरी मानी जाती है, लेकिन गरीब परिवारों के बच्चे कोचिंग नहीं ले पाते.
इसलिए बिहार सरकार ने गरीब परिवारों के बच्चों को जेईई-नीट की फ्री कोचिंग देने का फैसला किया है. इसका फायदा उन मेधावी छात्रों को जो अपनी आर्थिक स्थिति के चलते पीछे रह जाते हैं.
फ्री कोचिंग के लिए छात्र का अच्छे अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है. बिहार बोर्ड 17 सितंबर को फ्री कोचिंग एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगा.
यह एंट्रेंस एग्जाम पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में आयोजित किया जाएगा.
जो छात्र पहले ही परीक्षा में नामांकित हो चुके हैं, वे ऑफिशियल वेबहसाइट coaching.biharboardonline.com. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
जेईई और नीट के लिए छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाएंगे. इन विषयों को पढ़ाने के लिए अच्छी फैक्लटी का प्रबंध किया जाएगा.