07 Nov 2024
अपाला मिश्रा भारतीय विदेश सेवा की चर्चित अधिकारियों में से एक हैं. इसी साल सितंबर में उन्होंने अपना जीवनसाथी चुना है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि अपाला मिश्रा की आईएफएस ऑफिसर बनने की जर्नी कैसी रही है.
देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में 9वीं रैंक हासिल कर अपाला मिश्रा छात्रों के लिए एक मिसाल भी हैं.
अपाला मिश्रा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित ऑलिव काउंटी की रहने वाली हैं. अपाला मूल रूप से बस्ती जिले की हैं.
अपाला मिश्रा सैनिक परिवार से संबंध रखती हैं. आईएएस अपाला के पिता का नाम अमिताभ मिश्रा है जो सेना में कर्नल की पोस्ट से सेवानिवृत हैं.
अपाला मिश्रा के भाई अभिलेख मिश्रा आर्मी में मेजर हैं. उनकी मां डॉ. अल्पना मिश्र दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हिंदी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं.
बचपन से पढ़ाई में मेधावी अपाला ने दसवीं की पढ़ाई देहरादून से की. इसके बाद 11वीं व 12वीं की परीक्षा रोहिणी दिल्ली से की.
अपाला मिश्रा ने आर्मी कॉलेज से बीडीएस पास किया और डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की.
अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की बल्कि यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
साल 2018 में पहली बार वह यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुईं। हालांकि पहले प्रयास में अपाला विफल रहीं। लेकिन उन्हें पता था कि वह यूपीएससी पास कर सकती हैं.
दूसरे प्रयास में भी अपना फेल हो गईं लेकिन अपाला ने सात से आठ घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की और तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा में सफल हुईं.