16 Oct 2024
Reporter: Atul Tiwari
देश के प्रतिष्ठित आईआईएम अहमदाबाद में एमबीए की पढ़ाई करने वाले 24 वर्षीय विद्यार्थी अक्षित भुखिया ने 26 सितंबर को अपने ही हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था.
इस सुसाइड को लेकर मृतक अक्षित के पिता हेमंत भुखिया ने न्याय की गुहार लगाते हुए मीडिया के नाम पत्र लिखकर पुलिस पर आरोप लगाया है.
मृतक के पिता का कहना है कि बेटे के साथ पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बयान नहीं लिए जा रहे, पुलिस सही दिशा में जांच नहीं कर रही.
पिता ने कहा कि अक्षित आईआईएम में हर साल आयोजित होने वाले रेड ब्रिक्स समिट का कोऑर्डिनेटर था. इस कार्यक्रम के पहले ही मेरे बेटे ने 26 सितंबर को सुसाइड किया था.
अक्षित के दोस्तों से हुई मेरी बातचीत के मुताबिक, आईआईएम के मैनेजमेंट की तरफ से अक्षित को टॉर्चर किया गया था, जिससे परेशान होकर अक्षित ने सुसाइड किया.
इस मामले में जांच कर रही वस्त्रापुर पुलिस का कहना है कि अक्षित ने फांसी लगाकर जान दी थी. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था.
छात्र के मोबाइल और लैपटॉप को हिरासत में लेकर जांच के लिए एफएसएल में भेजा गया है. जल्द ही रिपोर्ट आए ऐसे प्रयास जारी हैं.
इस मामले में अब तक फैकल्टी, विद्यार्थियों समेत 15 से अधिक लोगों के बयान लिए गए हैं.