बिना JEE मिल रहा है IIT से पढ़ाई करने का मौका, जनवरी से शुरू होंगे ये कोर्स

07 Sep 2024

अगर आप IIT से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. इसके लिए आपको जेईई एग्जाम क्लियर करने की भी जरूरत नहीं है.

आईआईटी बॉम्बे ने सेंटर फॉर मशीन इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (सी-मिनडीएस) द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस में एक्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शुरू किया है.

यह कोर्स 18 महीने की अवधि का होगा और जनवरी 2025 में शुरू होने वाला है.

इसे ऑनलाइन मोड में पढ़ाया जाएगा. यह AI, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस के प्रमुख क्षेत्रों को कवर करेगा.

पाठ्यक्रम में मशीन लर्निंग के लिए प्रोग्रामिंग, सांख्यिकीय नींव, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, जनरेटिव AI और AI-ML इन प्रैक्टिस जैसे मुख्य पाठ्यक्रमों के साथ-साथ उद्योग-तैयार कौशल को बढ़ाने के लिए वैकल्पिक पाठ्यक्रम शामिल हैं.

इस कोर्स के जरिये कैंडिडेट्स पाइथन, माय एस्कयूऐल जैसे डेटाबेस सॉफ्टवेयर के बारे में समझ पाएंगे.

यानी कि अगर आप एक डेटा एनालिस्ट या डेटा साइंटिस्ट के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं.

4 वर्षीय स्नातक डिग्री या 3 वर्षीय डिग्री के साथ कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.