दुनिया का दूसरा सबसे टफ एग्जाम है IIT JEE, तैयारी में काम आएंगे ये 7 टिप्स

30 सितंबर 2023

By: Aajtak Education

जेईई मेन्स 2024 सेशन-I एग्जाम 24 जनवरी से 01 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा और सेशन-II 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया जाएगा. अगर आप भी इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं तो देखें 7 जरूरी टिप्स.

जेईई मेन सेशन-I

'द वर्ल्ड रैंकिंग' ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 10 ऐसी परीक्षाओं की जारी की थी, जो दुनिया में सबसे कठिन परीक्षाएं हैं. इनमें आईआईटी जेईई दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा मानी गई है.

दुनिया का दूसरा सबसे टफ एग्जाम

परीक्षा की तैयारी करते समय जेईई मेन सिलेबस की गहन समझ होना बहुत जरूरी है. सिलेबस एनसीईआरटी की किताबों के आधार पर तैयार किया जाता है. सिलेबस को ध्यान से पढ़ने के बाद अपना स्टडी प्लान तैयार करें.

1. सिलेबस को ध्यान से पढ़ें

तैयारी शुरू करने से पहले उन विषयों पर ध्यान दें, जिनमें आपको सबसे ज्यादा परेशानी है. उन विषयों की तैयारी के लिए अलग-अलग से स्ट्रैटजी तैयार करें. यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्र कोई भी विषय न छूटे.

2. कमजोर विषय पर काम करें

पिछले कुछ सालों के प्रश्न-पत्रों को जरूर देख लें. इससे एग्जाम के पैटर्न, महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझने में मदद मिलती है और आत्मविश्वास में भी इजाफा होता है. जरूरत पड़ने पर अपने सीनियर्स और शिक्षकों की मदद भी ले सकते हैं.

3. पिछले पेपर्स की प्रैक्टिस

पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्रों को हल करना बहुत जरूरी है. इससे परीक्षा का पैटर्न समझने में मदद मिलेगी. पेपर सॉल्व करते समय हो रही गलतियों को नोटिस करें और उनके नोट बनाएं.

4. सैंपल पेपर सॉल्व करें

पढ़ाई के दौरान हाथ से बने नोट्स बनाने की कोशिश करें. बाद में विषय और टॉपिक्स के अनुसार व्यवस्थित करें. इससे आपकी तैयारी के फाइनल राउंड में आपका काफी समय बचेगा. नोट्स में लिखे की-प्वॉइंट्स आपकी काफी मदद करेंगे.

5. नोट्स बनाएं

टारगेट रूटीन के आखिरी में सेल्फ एनालिसिस जरूर करें. इससे आपको अपनी तैयारी का अंदाजा हो जाएगा कि आप अपने गोल के कितने करीब हैं. साथ ही गलतियों से सीखने का मौका मिलेगा.

6. सेल्फ एनालिसिस

खुद पर विश्वास रख कर बस इस बात पर विचार करें की इस परीक्षा में आप कैसे अच्छे से कर सकते है. टेंशन न लेते हुए इस परीक्षा को एक चैलेंज की तरह लें और अपना बेस्ट देने की कोशिश करें, आप जरूर सफल होंगे.

7. कॉन्फिडेंस बनाए रखें