16 Feb 2025
राजस्थान, उदयपुर के रहने वाले कल्पित वीरवाल ने साल 2017 में दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जेईई मेन्स में 360/360 मार्क्स लाकर टॉप किया था.
जेईई में टॉप स्कोर करने के बाद आजतक को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मुझे बहुत खुशी है, मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं 360 में से 360 अंक लेकर आऊंगा.'
JEE में 100% स्कोर लाने पर कल्पित का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. उनके पिता पुष्कर वीरवाल स्थानीय एमबी हॉस्पिटल में नर्सिंग कर्मी और मां पुष्पा वीरवाल सरकारी स्कूल में टीचर हैं.
उन्होंने 2017 में पीटीआई से कहा था, "मैंने दिन में 15 घंटे पढ़ाई नहीं की, मैंने आईआईटी की तैयारी के लिए कोटा नहीं चुना, जैसाकि अमुमन चुना जाता है लेकिन लगातार पढ़ाई ने मेरी बहुत मदद की."
उन्हें कोटा के कोचिंग सेंटर्स से अच्छे VIP हॉस्टल में रुकने के साथ-साथ क्लास लेने के लिए पैसे ऑफर होते थे. उन्होंने मना कर दिया और उदयपुर में ही रहने का फैसला किया.
दिन में आठ घंटे पढ़ाई करने के बावजूद, वे क्रिकेट खेलने, टीवी देखने और अन्य हॉबी के लिए समय निकालते थे. उन्होंने यहां तक कहा कि IITB में उनका पहला सेमेस्टर मौज-मस्ती में बीता.
कल्पित ने सेकेंड ईयर में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिसमें वे JEE की अपनी स्टडी प्लानिंग, मैटेरियल और टिप्स देना शुरू दिया. JEE एस्पिरेंट्स भी टिपिकल कोचिंग के बजाय कल्पित की सलाह लेने लगे.
2019 में कल्पित के YouTube चैनल AcadBoost के 100,000 सब्सक्राइबर पार हो गए और यूट्यूब ने इसके लिए उन्हें सिल्वर प्ले बटन से सम्मानित किया. इसके बाद कल्पित ने इसे फुलटाइम करियर बनाने की ठानी.
कल्पित ने AcadBoost लॉन्च किया, जो छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेफॉर्म है. इंटर्नशिप भी छोड़ दी.
उन्होंने IIT थर्ड ईयर में अपना पहला ऑनलाइन कोर्स बनाया और IIT बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में मिलने वाले हाईएस्ट पैकेज से भी अधिक कमाई की. AcadBoost ने हर महीने मुनाफा कमाया.
अपने फाइनल ईयर में, कल्पित ने एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने अपना IIT बॉम्बे प्रोग्राम एक सेमेस्टर पहले ही छोड़ दिया. उन्होंने किसी भी प्लेसमेंट या कॉर्पोरेट जॉब हंट में न जाने का फैसला किया.
2021 तक, LinkedIn ने उन्हें अपनी ‘टॉप वॉयस’ में शामिल कर लिया. वे 20 आउटस्टैंडिंग यंग प्रोफेशनल्स की लिस्ट में सबसे कम उम्र के थे. बड़ी कंपनियों के ऑफर आए लेकिन कल्पित ने मना कर दिया.
कल्पित वीरवाल अब एक कामयाब ऑनलाइन एजुकेटर, काउंसलर, यूट्यूबर, उद्यमी और टीचर हैं. उन्होंने कई बिजनेस, शेयर्स और रियल एस्टेट में इन्वेस किया.
Photos-Video Credit: Insta@ kalpit.veerwal