21 Feb 2025
Credit: META
परीक्षा आते ही कई पेरेंट्स बच्चों को अच्छे नंबर लाने पर फोन, बाइक, ट्रिप या उनकी पसंद की चीजें देने का वादा करते हैं.
पेरेंट्स के साथ टीचर भी कई तरीके से स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हैं, लेकिन कई पेरेंट्स के मोटिवेट करने का तरीका थोड़ा अलग होता है.
दरअसल, रेडिट यूजर का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उसके पिता का हैंड रिटन कॉन्ट्रैक्ट है. हैंड रिटन कॉन्ट्रैक्ट में पिता ने बेटे से बढ़िया कॉलेज में एडमिशन मिलने पर अपनी सैलरी का 40 फीसदी देने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया है.
पिता का ये कॉन्ट्रैक्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.
Reddit यूजर के अनुसार, उनके पिता ने यह लिखकर दिया है कि यदि वह आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी या बिट्स पिलानी जैसे टॉप संस्थान में प्रवेश लेते हैं, तो उन्हें रिटायरमेंट तक हर महीने अपने पिता के वेतन का 40 प्रतिशत मिलेगा.
लेकिन, अगर वह टियर-टू या टियर-थ्री कॉलेज में पहुंचता है, तो उसे अपने रिटायरमेंट तक अपने वेतन का 100 प्रतिशत अपने पिता को देना होगा.
इस पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं- एक यूजर ने लिखा- अंकल LIC एजेंट हैं क्या? एक दूसरे यूजर ने लिखा-खुद का जीवन सुरक्षा बीमा ले लिया.