अमेरिका की इस फोर्स को मिला अवैध अप्रवासी को पकड़ने का जिम्मा, जानिए वो कैसे करती हैं काम

06 Feb 2025

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों को बुधवार (5 फरवरी) को वापस भारत पहुंचा दिया गया है.

अमेरिका ने अब अवैध अप्रवासी को पकड़ने का जिम्मा 'Texas Army National Guard' को सौंप दिया है.

Image: Getty

ऐसे में आइए जानते हैं टेक्सास नेशनल गार्ड क्या है और यह कैसे काम करती है.

Image: Reuters

सबसे पहले तो ये समझिए कि टेक्सास आर्मी नेशनल गार्ड, यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी, यूनाइटेड स्टेट्स नेशनल गार्ड और टेक्सास मिलिट्री फोर्सेज (टेक्सास एयर नेशनल गार्ड और टेक्सास स्टेट गार्ड के साथ) का हिस्सा है.

टेक्सास आर्मी नेशनल गार्ड को यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी की तरह ट्रेन किया जाता है.

Image: Getty

Texas Army National Guard में 19 हजार सैनिक हैं जो कि 102 समुदायों में 117 कम्युनिटी की रक्षा करते हैं.

Image: Getty

आपातकालीन स्थिति में टेक्सास नेशनल गार्ड के सैनिकों को काम पर लगाया जाता है. अबसे अमेरिका में घुसपैठ करके पहुंचे लोगों को पकड़ने का काम इन्हीं के कंधों पर है.

Image: Getty

exas Army National Guard का मुख्यालय ऑस्टिन में हैं इसमें तीन ब्रिगेड, डिवीज़नल आर्टिलरी और एक डिवीज़न सपोर्ट कमांड है.

Image: Getty

इस आर्मी में 14,854 अधिकारियों, वारंट अधिकारियों और कई लोग शामिल हैं.

Image: Getty