क्या 07 सेकेंड में खोज पाएंगे कातिल? तस्वीर में छिपा है जवाब

16 Dec 2023

Credit: Bright Side

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिसके जरिए आपको तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलने को मिलते हैं.

आज हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको दिमाग का इस्तेमाल करके कातिल का पता करना है. 

Credit: Bright side

इस महिला के कातिल का पता करना है. 

Credit: Bright side

इन दोनों में से है कोई कातिल. ध्यान से देखिए तस्वीर.

Credit: Bright side

अगर हां, तो वाकई आपका जासूसी दिमाग है और आप जीनियस हैं. हालांकि, अगर आप नहीं भी खोज पाए हैं तो चलिए हम बताते हैं. 

क्या आपने खोज लिया कातिल?

व्यक्ति 4 ही कातिल है. ध्यान से देखिए वो काफी परेशान नजर आ रहा है. वहीं, उसकी टेबल से चाकू भी गायब है. उसकी शर्ट का कोना फटा हुआ है. वो टुकड़ा महिला की डेडबॉडी के पास पड़ा है. वहीं, व्यक्ति के गले पर खरोंच भी लगी हुई है.