सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिसके जरिए आपको तरह-तरह के क्विज और गेम्स खेलने को मिलते हैं.
आज हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको दिमाग का इस्तेमाल करके कातिल का पता करना है.
Credit: Bright side
इस महिला के कातिल का पता करना है.
Credit: Bright side
इन दोनों में से है कोई कातिल. ध्यान से देखिए तस्वीर.
Credit: Bright side
अगर हां, तो वाकई आपका जासूसी दिमाग है और आप जीनियस हैं. हालांकि, अगर आप नहीं भी खोज पाए हैं तो चलिए हम बताते हैं.
व्यक्ति 4 ही कातिल है. ध्यान से देखिए वो काफी परेशान नजर आ रहा है. वहीं, उसकी टेबल से चाकू भी गायब है. उसकी शर्ट का कोना फटा हुआ है. वो टुकड़ा महिला की डेडबॉडी के पास पड़ा है. वहीं, व्यक्ति के गले पर खरोंच भी लगी हुई है.