खुद को समझते हैं जीनियस? तस्वीर में खोज के दिखाएं आदमी का चेहरा

aajtak.in

18 Aug 2023

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिन्हें देखकर किसी की भी आंखें धोखा खा जाएं.

ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहते हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. 

आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आपको पेड़-पौधे नजर आ रहे होंगे. हालांकि, इस तस्वीर में एक आदमी का चेहरा छिपा है. 

Credit: Quizzes Youtube

क्या 10 सेकेंड में आप खोज पाएंगे आदमी का चेहरा? 

क्या आपने खोज लिया तस्वीर में छिपा चेहरा? अगर हां तो वाकई आप जीनियस हैं, लेकिन अगर आप नहीं भी खोज पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम बताएंगे कहां छिपा है चेहरा. 

तो क्या आपने खोज लिया था चेहरा. 

ये रहा जवाब

Credit: Quizzes Youtube