IMD जारी करता है रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट... जानें वेदर के इन कलर कोड का मतलब

11 Jan 2024

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने ठंड को लेकर कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है तो कहीं येलो अलर्ट.

Weather Alert

Credit: Freepik

मौसम विभाग समय-समय पर ऐसे अलर्ट्स जारी करता रहता है और विभाग ये अलर्ट रंगों के नाम पर करता है. आइए जानते हैं, मौसम विभाग कितने रंग के अलर्ट जारी करता है और उनका क्या मतलब होता है...

Weather Alert

Credit: Freepik

रेड अलर्ट एक चेतावनी है, जो बेहद खराब मौसम की स्थिति में जारी की जाती है. इस दौरान परिवहन और बिजली आपूर्ति भी बाधित होती है. इस दौरान जान को खतरा भी हो सकता है.

Red Alert

Credit: Freepik

ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब मौसम के बेहद खराब होने की आशंका होती है. ऐसा होने पर परिवहन, रेल, सड़क और हवाई मार्ग में व्यवधान हो सकता है. ऑरेंज रंग तैयार रहने का संकेत देता है.

Orange Alert

Credit: Freepik

येलो अलर्ट खराब मौसम की स्थिति को दिखाता है. ये तब जारी होता है, जब संभावना होती है कि स्थिति और खराब हो सकती है, जिससे सामान्य जीवन में व्यवधान हो. पीला रंग स्थिति से अवगत करवाने के लिए होता है.

Yellow Alert

Credit: Freepik

हरे रंग का मतबल कोई खास अलर्ट नहीं है, बल्कि ये मौसम ठीक होने की जानकारी देता है और बताता है कि कोई खराब स्थिति पैदा नहीं हो रही.

Green Alert

Credit: Freepik