165 टीचर्स को मिला सरकार से सम्मान, जानें- इनकी क्या है काबिलियत 

 6 Nov 2023

Credit: PTI

महाराष्ट्र के कोकण में सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. 

टीचर्स को मिला सम्मान

5 नवंबर को हुए इस समारोह में करीब 165 शिक्षकों और 11 शैक्षणिक संस्थानों को उनके अच्छे काम के लिए अवार्ड दिए गए. 

इस समारोह का आयोजन MLC Niranjan Davkhare ने अपने पिता पूर्व राज्य विधान परिषद के उपाध्यक्ष स्वर्गवासी Vasant Davkhare की याद में करवाया था.

राज्य मंत्री रविंद्र चव्हाण भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने शिक्षकों से जाति को लेकर स्टूडेंट्स से भेदभाव ना करने की अपील की.

रविंद्र चव्हाण ने कहा-  अपने शिक्षकों से मिली शिक्षा के कारण ही आज हमारे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दूरदर्शी व्यक्ति मिले हैं.

चव्हाण ने बताया कि शिक्षक ही देश के भविष्य के निर्माता हैं, इसलिए उन्हें बच्चों से जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए और उनमें राष्ट्रवादी सोच को जगाना चाहिए.