सोमालिया में समोसा बनाने-खाने पर मिलती है सजा, ये है वजह

02 Feb 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समोलिया में आंतकी संगठन ISIS के ठिकानों पर हवाई हमले का निर्देश दिया है, जिसके बाद एयरस्ट्राइक (Airstike) की गई.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर सोमालिया में एयरस्ट्राइक की जानकारी दी.

सोमालिया, अफ्रीका के पूर्वी किनारे पर स्थित है देश है, जो पठार, मैदानी इलाकों और हाइडैंड्स आदि से मिलकर बना है. इस देश की जनसंख्या करीब 2 करोड़ है.

इस देश में अधिकतर लोग मुस्लिम (सुन्नी) धर्म के हैं. इसके उत्तर पश्चिम में जिबूती, दक्षिण पश्चिम में केन्या, उत्तर में अदन की खाड़ी, पूर्व में हिंद महासागर और पश्चिम में इथियोरिया है.

सोमालिया में साल 2011 से समोसे पर प्रतिबंध लगा रखा है. अगर यहां कोई समोसा बनाता है या खाता है तो उसे सजा भी दी जाती है.

सोमिलाया में समोसा पर बैन आतंकवादी संगठन अल-शबाब द्वारा लगाया गया था, जो सोमालिया के कुछ हिस्सों को कंट्रोल करता है.

अब सवाल यह है कि सोमालिया में समोसे पर बैन लगाने की जरूरत क्यों पड़ी? क्योंकि भारत ही नहीं, ऐसे कई देश हैं जहां लोग बहुत चाव से समोसा खाते हैं.

दरअसल इसके पीछे अल-शबाब (आतंकवादी संगठन) द्वारा तर्क दिया जाता है कि समोसे के अंदर सड़ा हुआ मांस भी भरा जा सकता है.

इसके अलावा अल-शबाब ने समोसे को उसके त्रिकोणीय आकार की वजह से भी बैन किया हुआ है. उसके मुताबिक समोसे का यह आकार ईसाई पवित्र त्रिमूर्ति या कह लीजिए क्रिश्चियन सिंबल क्रॉस से मिलता-जुलता है.

रमजान के दौरान, रोजे की पवित्रता बनाए रखने के लिए दिन के उजाले के दौरान समोसे और अन्य खाने की चीजों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. कानून तोड़ने पर कड़ी सज़ा हो सकती है.

All Photos Credit: Pexels