15 August 2024
Credit: PTI
देश भर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. आजादी की खुशी के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है.ऐसे में लोग अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे लेकिन ऐसा करने से पहले आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है.
Credit: PTI
तिरंगा फहराने के कुछ नियम हैं, जिसे सभी को जानना चाहिए. गलत तरीके से तिरंगा फहराने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है. इतना ही नहीं जेल भी हो सकती है.
Credit: PTI
भारत ध्वज संहिता का उल्लंघन राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम, 1971 के अपमान की रोकथाम के तहत दंडनीय है. धारा 3.23 राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शन का कैसे दुरुपयोग हो जाता है उसके बारे में बताता है.
Credit: PTI
तिरंगा फहराते समय यह ध्यान रखें कि यह किसी प्रकार से क्षतिग्रस्त ना हो. केसरियां रंग हमेशा ऊपर, सफेद रंग बीच में और हरा रंग हमेशा सबसे नीचे की पट्टी में होना चाहिए.
Credit: PTI
पहले केवल हाथ से बने कपास, पॉलिएस्टर, ऊन, खादी इत्यादि से बने झंडे को बनाने की अनुमति थी लेकिन अब मशीन से भी बने झंडे को फहराने की अनुमति मिल चुकी है.
Credit: PTI
झंडे को पहले सिर्फ दिन के वक्त ही फहराया जा सकता था लेकिन सरकार ने नियम को बदल दिया है. इसे दिन या रात 24 घंटे फहराया जा सकता है.
Credit: PTI
झंडे का आकार आयताकार होना चाहिए. इसकी लंबाई चौड़ाई का अनुपात 3.2 होना चाहिए और अशोक चक्र में 24 तीलियां होनी चाहिए.
Credit: PTI
किसी भी स्थिति में तिरंगा जमीन को नहीं छूना चाहिए. राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा कोई और ध्वज नहीं लगाया जा सकता है.
Credit: PTI
झंडे के किसी भी भाग को जलाने, नुकसान पहुंचाने, मौखिक या शाब्दिक तौर पर इसका अपमान करने पर तीन साल की जेल के साथ जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं.
Credit: PTI
झंडे पर कुछ लिखा नहीं जा सकता है. तिरंगे को अपने पास पूरे सम्मान के साथ तह लगाकर रखना है. फेंकना और क्षति पहुंचाने की मनाही है.
Credit: PTI
तिरंगे को फहराना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई भी इसे कार में लगाकर घूम सकता है.
Credit: PTI
ध्वज संहिता के अनुसार, केवल संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ही गाड़ी पर तिरंगा लगाने की अनुमति है.
Credit: PTI
एक मोटर कार पर झंडा अकेला प्रदर्शित किया जाता है, तो उसे एक डंडे से फहराया जाना चाहिए, जिसे या तो बोनट के सामने बीचो-बीच या कार के सामने दाहिनी ओर मजबूती से लगा हुआ होना चाहिए.
Credit: PTI