03 Jan 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर मुकाबला जारी है, इसका पांचवा और आखिरी मैच सिडनी में आज (3 जनवरी) को हो रहा है.
रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया है. रोहित शर्मा लगातार चर्चा में बने हुए हैं, उनके रिटायरमेंट को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं.
इस बीच हम आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने कैसे अपने स्कूल के दिनों में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उन्होंने कहां से पढ़ाई की हुई है.
एक वक्त ऐसा भी था जब रोहित शर्मा के पास अपने स्कूल की फीस तक भरने के पैसे नहीं थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके गहरा जुनून और लगन ने न सिर्फ उनकी पढ़ाई में मदद की, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में उन्हें एक अद्वितीय पहचान भी दिलाई.
दरअसल, साल 1999 में मुंबई के बोरिवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन (BSCA) की तरफ से एक बच्चा ऑफ स्पिनर के तौर पर टीम में खेल रहा था.
तब वहां पर अलग-अलग कोचिंग कैंप चल रहे थे और उन्हीं के प्लेयर्स के बीच स्कूलों वाला टूर्नामेंट खेला जाता था.
यहां पर एक दिन दिनेश लाड आए, जिनके अंडर में कोचिंग लिए कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं या घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं.
दिनेश लाड अपने स्कूल स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के लिए टीम बना रहे थे, उन्हें एक दिन यहां ऑफ स्पिन करता हुआ एक बच्चा दिखा जो आखिरी ओवर्स में भी अपनी टीम के लिए रन बचा रहा था.
ये ऑफ स्पिनर रोहित शर्मा थे जिसे बाद में दुनिया ने हिटमैन के नाम से जाना. तब 800 रुपये महीने के हिसाब से क्रिकेट सिखाया जाता था.
बॉलिंग को देखकर ही दिनेश लाड ने रोहित शर्मा से बात की, वह उनके मम्मी-पापा से मिलना चाह रहे थे लेकिन रोहित ने बताया कि वह यहां नहीं है, तो दिनेश लाड ने रोहित के चाचा से मिलने की कोशिश की.
दिनेश लाड के कहने पर रोहित को स्वामी विवेकानंद स्कूल में जोड़ने की कोशिश की गई, ताकि वह क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकें. लेकिन सारी दिक्कत पैसों की थी.
इस स्कूल की फीस 275 रुपये प्रति महीने थी, लेकिन रोहित का परिवार ये नहीं दे सकता था.
तब दिनेश लाड की अपील पर किसी तरह स्कूल ने रोहित शर्मा की फीस को माफ किया, वह पहला ऐसा बच्चा था जिसे सिर्फ क्रिकेट टीम में शामिल करने के लिए स्कूल में मुफ्त में एडमिशन दिया गया.
दिनेश लाड ने जिस बच्चे को सिर्फ कुछ ओवर ही ऑफ स्पिन डालते देखा, उसके लिए उनकी पहली कोशिश सफल हो गई थी.
रोहित शर्मा जब दसवीं क्लास में आए, तब बतौर बल्लेबाज वह अपने पीक पर थे. उस दौर में उन्होंने हैरिस शील्ड समेत अन्य कई स्कूल टूर्नामेंट में लगातार सेंचुरी जड़ी थी.
रोहित शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के आवर लेडी ऑफ वेलांकन्नी हाई स्कूल स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, मुंबई से की है। उन्होंने कक्षा 12वीं के बाद अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की.