14 Aug 2024
अंग्रेजों ने भारत में सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Examination) की शुरुआत वर्ष 1854 में की थी.
लेकिन साल 1862 तक कोई भी ऐसा भारतीय नहीं था जो इस परीक्षा को पास कर पाया हो.
इसके बाद साल 1863 में एक शख्स ऐसा आया जिसने सिविल सर्विस परीक्षा में झंडे गाड़ दिए. हम बात कर रहे हैं सत्येन्द्रनाथ टैगोर की.
सत्येन्द्रनाथ टैगोर पहले भारतीय थे जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. टैगोर ने वर्ष 1863 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और सत्येन्द्रनाथ टैगोर भारत के पहले ICS अधिकारी बन गए.
आज़ादी के बाद ICS ऑफिसर को इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस अफसर यानी IAS कहा जाने लगा.
सत्येन्द्रनाथ टैगोर का जन्म एक जून 1842 को कोलकाता में हुआ. उन्होंने महज 21 साल की उम्र में सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Examination) कर ली थी.
इस परीक्षा के पास करने के बाद उन्हें प्रशिक्षण के लिए इंग्लैड भेजा गया जहां से वह आईएएस बनकर लौटे बता दें उस समय सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Examination)देने वालों की उम्र 18 से 23 साल के बीच रखी गई थी.
IAS बनने के बाद सत्येन्द्रनाथ टैगोर की पहली पोस्टिंग मुंबई में हुई उसके बाद वह अहमदाबाद में भी रहे.