पढ़ना नहीं चाहते 24% बच्चे, 40 करोड़ को नाम लिखना भी नहीं आता: रिपोर्ट में खुलासा

15 Nov 2024

नेशनल सैंपल सर्वे की एक रिपोर्ट आई है. इस सर्वे में सामने आया है कि भारत में तकरीबन 2 फीसदी बच्चे ऐसे हैं, जो कभी स्कूल नहीं गए.

केरल ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां का बच्चा-बच्चा स्कूल गया है.

इस सर्वे में हैरान करने वाली बात ये सामने आई है कि स्कूल नहीं जाने का बड़ा कारण आर्थिक तंगी नहीं है.

बल्कि, ज्यादातर बच्चे इसलिए स्कूल नहीं जाते, क्योंकि वो खुद ही नहीं पढ़ना चाहते या फिर उनके माता-पिता उन्हें पढ़ाना नहीं चाहते.

सर्वे में सामने आया है कि जो बच्चे स्कूल नहीं गए हैं, उनमें से करीब 17 फीसदी बच्चों के स्कूल न जाने का कारण आर्थिक तंगी थी.

जबकि, करीब 24 फीसदी बच्चे इसलिए स्कूल नहीं गए, क्योंकि वो पढ़ना ही नहीं चाहते.

21 फीसदी बच्चे इसलिए स्कूल से दूर हैं, क्योंकि उनके माता-पिता नहीं चाहते कि वो पढ़ाई करें. वहीं, 13 फीसदी बच्चे किसी बीमारी या दिव्यांगता के कारण स्कूल नहीं जा सकते हैं.

सामने आया था कि इनमें से 40 करोड़ ऐसे हैं जो अपना नाम भी ठीक से नहीं लिख-पढ़ पाते यानी, पढ़ने-लिखने वाली आधी आबादी सिर्फ नाम की पढ़ी-लिखी थी.

गांवों में तो हालात और भी खराब हैं. गांवों में रहने वाले 22 फीसदी से ज्यादा लोग पढ़-लिख नहीं पाते हैं.  

बल्कि, शहरी इलाकों में ऐसे लोगों की संख्या 10 फीसदी के आसपास है. ये हालात तब हैं जब ज्यादातर स्कूल ग्रामीण इलाकों में हैं.

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 14.89 लाख स्कूल हैं. इनमें से 2.54 लाख स्कूल शहर और 12.34 लाख स्कूल गांवों में हैं.

Credit: AI Generated Pictures