4 April 2025
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1000 से ज्यादा अप्रेंटिस और ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस पोस्ट के लिए आवेदन 5 अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
इस पोस्ट के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आपके पास उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए.
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 साल होनी चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
अगर आपका सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए होता है तो आपको 7,700 – 8,050 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा, इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
उम्मीदवारों के पास 10वीं-12वीं की मार्कशीट, आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री, फोटो और सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, आधार कार्ड होनी चाहिए.