भारत की सबसे छोटी नदी... 60 साल तक रही सूखी, जानें क्या है इसका नाम?  

2 November 2024

Credit: AI

भारत की सबसे बड़ी नदी के बारे में तो सभी जानते हैं. सबसे छोटी नदी का नाम क्या है और यह कहां बहती है. इस बारे में कम ही लोगों को पता होगा.

Credit: AI

भारत की सबसे छोटी नदी का राजस्थान के अलवर से होकर बहती है. इसकी लंबाई मात्र  45 किलोमीटर है. 

Credit: AI

भारत की सबसे छोटी नदी का नाम अरवरी है. यह नदी अरावली पर्वतमाला से होकर निकलती है. कहा जाता है इसी कारण इसका नाम अरवरी पड़ा है.  

Credit: AI

अरवरी नदी की लंबाई 45 किलोमीटर है और इसका कुल बेसिन क्षेत्र 492 वर्ग किलोमीटर है. अरवरी नदी के जलग्रहण क्षेत्र में 70 गांव बसे हैं.

Credit: AI

यह नदी 60 साल तक सूखी रही थी. कुछ समय के लिए इस नदी का अस्तित्व ही खत्म हो गया था.   

Credit: AI

70 गांव के लोगों के काफी प्रयास के बाद इस नदी को पुनर्जीवित किया गया. अब फिर से इसमें जलधारा प्रवाहित हो रही है. 12 महीनों इसमें पानी रहता है.

Credit: AI

अरवरी नदी को प्रतापगढ़ नाले के नाम से भी जाना जाता था. नदी के दो स्रोत बताए जाते हैं.

Credit: AI

एक स्रोत भैरुदेव सार्वजनिक वन्यजीव अभयारण्य से निकलता है. दूसरा स्रोत आमका और जोधुला के पास है. ( यहां इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें AIजेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं.)

Credit: AI