उत्तर प्रदेश के इस शहर को कहा जाता है इत्र का खजाना? बताइए कौन-सा

25 Oct 2024

दुनियाभर में खुशबू के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, भारत में भी इत्र या परफ्यूम का इतिहास काफी पुराना है.

क्या आप जानते हैं कि भारत के उत्तर प्रदेश में एक ऐसा शहर जिसे इत्र का खजाना या इत्र की राजधानी कहा जाता है. आइए आपको बताते हैं.

उत्तर प्रदेश का कन्नौज शहर इत्र के लिए कफी मशहूर है. यहां आपको न केवल फूलों से, बल्कि उन सभी चीजों से भी इत्र तैयार किए जाते हैं जिनमें खुशबू की संभावना होती है. 

कन्नौज में एक विशेष प्रकार का इत्र भी मिलता है, जिसे केसर से तैयार किया जाता है.

इस इत्र की कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन इसकी खुशबू भी सबसे अनोखी होती है.

इसके अलावा कन्नौज में अनेक प्रकार के इत्र बनाए जाते हैं जो देश से बाहर एक्सपोर्ट भी किए जाते हैं.

कहा जाता है कन्नौज में पूरी तरह से प्राकृतिक इत्र तैयार किया जाता है, जो 100% शुद्ध होता है.