LLB पास कैंडिडेट्स के लिए भारतीय सेना ने निकाली भर्ती, ये हैं पद, ऐसे करना है अप्लाई

16 Nov 2024

अगर आप लॉ के स्टूडेंट रह चुके हैं और इंडियन आर्मी में जाकर करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है.

दरअसल, इंडियन आर्मी ने 35वीं जज एडवोकेट जनरल, जीएजी एंट्री स्कीम के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली है.

इसमें अविवाहित पुरुष और महिला लॉ ग्रेजुएट्स को इंडियन आर्मी की जैग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन, एसएससी अधिकारी के रूप में पदों के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है.

इसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है.

भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल आठ जज एडवोकेट जनरल पदों को भरना है, जिनमें से चार पुरुषों के लिए और चार महिलाओं के लिए हैं.

35वीं जैग एंट्री स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसका जन्म दो जुलाई 1998 से एक जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए.

कम से कम 55 प्रतिशत कुल अंकों के साथ एलएलबी तीन वर्ष या पांच वर्ष पास होना चाहिए. साथ ही, वेलिड क्लैट पीजी 2024 स्कोर भी होना चाहिए.

जैग 35वीं एंट्री स्कीम के लिए चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं. क्लैट पीजी 2024 परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

चयनित उम्मीदवारों को पांच दिवसीय सेवा चयन बोर्ड, एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनकी शारीरिक और मानसिक योग्यता का आकलन किया जाएगा.