जब मोहम्मद शमी ने किया पढ़ाई छोड़ने का फैसला, किसान पिता ने कही थी ये बात

17 Nov 2023

मोहम्मद शमी इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए चर्चा में हैं. वो भारतीय क्रिकेट टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 

जानें इस क्रिकेटर के बारे में

शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है, जिसकी वजह से पूरे देश में उनकी सराहना हो रही है. 

शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. वो वनडे क्रिकेट में अब तक 100 से भी ज्यादा विकेट ले चुके हैं. 

शमी उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले के सहसपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से एक किसान हैं. मात्र 15 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट अकादमी जाना शुरू कर दिया था.

शमी ने यूपी के मुरादाबाद के आमिर हसन खान पीजी कॉलेज में एडमिशन लिया था. हालांकि उन्होंने सिर्फ 10वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है. 

शमी ने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए 10वीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था. तब शमी के किसान पिता ने भी उनका समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि वे शमी को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनता देखना चाहते हैं.

शमी के गांव में सिर्फ 8 घंटे ही बिजली रहती है, जिसकी वजह से उन्होंने अपने घर में जेनरेटर और इनवर्टर लगवाया है ताकि उनके माता-पिता बिना किसी परेशानी के क्रिकेट मैच देख सकें.

शमी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उनकी शादी हसीन जहां से हुई थी. हालांकि कुछ सालों पहले उनका तलाक हो चुका है.